मुम्बई: अगर आप एक अच्छा 4 जी स्मार्टफोन और उसके साथ इंटरनेट का अधिक डाटा चाहिए तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। मोबाइल निर्माता कम्पनी ओपो और जियो ने मिलकर यूजरों के लिए एक धमाकेदार प्लान पेश किया है।
सोमवार को रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है जिसके तहते ओप्पो मोबाइल यूजर्स को 100 जीबी डाटा फ्री मिलेगा। ओप्पो और जियो के इस ऑफर के तहत ओप्पो के नए 4जी हैंडसेट यूजर्स को 399 रुपये या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर 100 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा।
उदाहरण के तौर पर अगर आप इस समय ओप्पो का नया 4जी मोबाइल खरीदते हैं और जियो का सिम यूज करते हैं तो आपको इस ऑफर का फायदा मिलेगा।
बता दें कि हाल ही में अपना नया फोन ओप्पो एफ5 लॉन्च किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें ब्यूटी रिकॉग्निशन के साथ दिया गया 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन की शुरुआती कीमत 19,990 रुपये है।