नई दिल्ली: Facebook अपने यूजरों को अपने से जोड़े रहने के लिए हर संभव कोशिश करता रहता है। फेसबुक अब यूटयूब को टकर देने के लिए सोच रहा है। उसने अपने यूजरों के लिए वीडियो से संबंधित एक नया ऐप लॉच किया है। ज्यादा वक्त न लेते हुए चलिए हमको को फेसबुक के लिए नय ऐप के बारे में जानकारी देते हैं।
फेसबुक ने Facebook Creator के नाम से अपना नया एप लॉन्च कर दिया है। फेसबुक ने इस ऐप को वीडियो क्रियेटर्स के लिए पेश किया है। दरअसल अभी तक दुनियाभर के वीडियो क्रियेटर्स फेसबुक पर वीडियो शेयर्स करते थे, लेकिन अब उन्हें वीडियो पोस्ट और शेयर करने में आसानी होगी। इस ऐप की मदद से वीडियो क्रियेटर्स वीडियो को आसानी से अपडेट कर सकेग, स्टोरीज अपडेट कर सकेंगे और साथ ही कुछ फीचर्स के साथ लाइव वीडियो भी कर सकेंगे।
फेसबुक क्रियेटर्स ऐप खासकर वीडियो बनाने और फेसुबक पेज चलाने वाले यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। वैसे यह ऐप थ्ंबमइववा डमदजपवदे ऐप का ही अपग्रेडेड वर्जन है जिसका यूज सेलेब्रिटी करते हैं। इस ऐप में लाइव वीडियो के लिए स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं। इस ऐप की मदद से कोई भी वीडियो में कस्टम इंट्रोज और आउटरोज ऐड कर सकते हैं।
बता दें कि वीडियो शुरू होने से पहले लोगो के साथ आने वाले विजुअल्स को इंट्रोज और अंत में आने वाले विजुअल्स को आउटरोज कहा जाता है। इस ऐप की मदद से क्रियेटर्स वीडियो में शानदार स्टीक्स, वीडियो फ्रेम भी ऐड कर सकेंगे। हालांकि हह ऐप आईओएस डिवाइस के लिए उपलब्ध है। जल्द ही इसे एंड्रॉयड डिवाइस के लिए रिलीज किया जाएगा। इसमें एक कमेंट बॉक्स भी होगा जिसमें यूजर्स इंस्टाग्राम या फेसबुक मैसेंजर्स के जरिए डायरेक्ट कमेंट कर सकेंगे।