नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन V7 लॉन्च करने जा रही है। फोन की लॉन्चिंग दोपहर 1 बजे से होगी जिसे फ्लिपकार्ट पर लाइव देखा जा सकता है। फोन की बिक्री भी एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से होगी।
बता दें कि इससे पहले इस फोन को कंपनी ने इंडोनेशिया में लॉन्च किया था। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पतले बेजल वाली फुल-व्यू डिस्प्ले है।
Vivo V7 में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.1, 5.7 इंच की HD+ फुल-व्यू डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल है। फोन में 1.8GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4GB रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सेल्फी कैमरें में मून लाइट ग्लो फीचर भी है।
इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, Micro-USB, FM radio और 3000mAh की बैटरी है। फोन की कीमत इंडोनेशिया में 3,799,000 इंडोनेशियाई रुपया है। भारत में इसकी कीमत 18,300 रुपये के करीब हो सकती है।