मुम्बई। बदरी की दुल्हनिया यानि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने देश की सबसे महंगी एसयूवी गाड़ी खरीदी है। इस गाड़ी की किमत 1.88 करोड़ रुपये है।

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने लग्जरी एसयूवी कार Range Rover Vogue खरीदी है। इस कार की कीमत 1.88 करोड़ रुपए एक्स.शोरूम दिल्ली है। यह भारत में मिलने वाली सबसे महंगी एसयूवी कारों में से एक है। यही कार बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के भी पास है। इस कार में 3.0 लीटर वी6 टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 240 बीएचपी की पावर और 600 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
इंजन को 8.स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। आलिया भट्ट ने जो मॉडल खरीदा है वह लंबे.व्हीलबेस के साथ आता है। इससे पीछे वाली सीटों पर बैठने वाले यात्रियों को ज्यादा जगह मिलती है। कार की टॉप स्पीड 210 kmph की है। कार में 20 इंच के एलॉय व्हील, एडजस्ट हो पाने वाली लेदर सीट, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, मूड लाइटिंग, शानदार ऑडिया सिस्टम, वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दी गई है।
कार में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया हैए जिसमें कई कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए भी 8-10 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा कार में क्रूज कंट्रोल, सराउंड कैमरा सिस्टम दिया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features