899 रुपये में लॉन्च हुए ये नए ईयरबड्स, ENC का है सपोर्ट

itel ने अपने नए ऑडियो प्रोडक्ट को पेश किया है। ये प्रोडक्ट S9 Star ईयरबड्स हैं और ये इमर्सिव साउंड और लंबे समय तक चलने वाली परफॉर्मेंस जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसकी कीमत 899 रुपये रखी गई है। बेहद किफायती कीमत में, ये प्रोडक्ट शानदार कंफर्ट और यूज़र एक्सपीरियंस देने का वादा करता है।

itel S9 Star के स्पेसिफिकेशन्स
S9 Star में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं जो 360 बेस ट्यूनिंग सपोर्ट करते हैं। इसकी मदद से ये सराउंड साउंड जैसा म्यूजिक एक्सपीरिएंस ऑफर करता है, जिससे गाने और कॉल्स दोनों बेहतर सुनाई देते हैं। इसमें AI से बेहतर किया गया ENC (एनवायरमेंटल नॉइड कैंसिलेशन) फीचर भी है जो शोरगुल वाले माहौल में भी क्लियर ऑडियो देता है, जिससे ये प्रोफेशनल्स और डेली कम्यूटर्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन बन जाता है।

ये ईयरबड्स हार्श एनवायरमेंट्स के लिए भी बनाए गए हैं और इसमें IPX5 वाटर और स्वेट रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। इसलिए ये वर्कआउट, सफर या किसी भी मौसम में इस्तेमाल के लिए सही हैं। इसके चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी है जो कुल 30 घंटे तक का प्लेबैक देती है। ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट है जिससे कनेक्शन स्मूद और स्टेबल रहता है।

इसे S9 Star ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, ब्राउन और व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इससे ये Gen Z की लाइफस्टाइल के साथ परफेक्टली फिट होता है। कॉल, म्यूजिक और वॉयस असिस्टेंट को मैनेज करने के लिए इसमें इंट्यूटिव टच कंट्रोल दिया गया है, जिससे इसको यूज करना काफी आसान हो जाता है।

itel Super Guru 4G Max फीचर फोन
कंपनी ने हाल ही में भारत में अपने itel Super Guru 4G Max नाम के एक फीचर फोन को भी पेश किया था। इसकी कीमत 2,099 रुपये रखी गई है। इसमें बिल्ट-इन AI असिस्टेंट और 2,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें VGA कैमरा भी है। ये डुअल 4G सिम के लिए सपोर्ट भी ऑफर करता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com