Result: निकाय चुनाव के रूझान व नतीजे आना शुरू, भाजपा को मिल सकती है बड़ी जीत !

लखनऊ। शुक्रवार की सुबह यूपी में हुए निकाय चुनाव के नतीजे का दिन है। आज सुबह से सभी जगहों पर वोटों की गिनती शुरू हो गयी है। अभी तक जो रूझान सामने आयें हैं, उससे साफ दिख रहा है कि इस बार निकाय चुनाव में चारों तरफ कमल खिलने वाला है। उम्मीद है दोपहर बाद से सभी सीटों के परिणाम आ जायेंगे। फिलहाल शुरूआती रूझाने से भाजपाइयों में खुशी की लहर है और जश्न का माहौल है। 


16 नगर निगम में से 10 पर बीजेपी, 1 सपा और 1 पर बसपा आगे .

मेयर चुनाव, सभी 16 शहरों के रुझान
कौन कहां आगे?
बीजेपी- 13
एसपी-1
बीएसपी-1
कांग्रेस- 1
अन्य-0
आज 16 नगर निगमों, 198 नगरपालिकाओं और 438 नगर पंचायतों में 12,647 पदों के लिए 79,113 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
गाजियाबाद से आशा शर्मा बीजेपी प्रत्याशी आगे
लखनऊ से भाजपा की संयुक्ता भाटिया आगे
संजीव वालिया सहारनपुर बीजेपी में सबसे आगे
गोरखपुर से भाजपा के सीताराम आगे
मेरठ से कांता कर्दम भाजपा से सबसे आगे
अब तक गाजियाबाद,गोरखपुर,लखनऊ ,मेरठ, सहारनपुर में आगे
अयोध्या में भी बीजेपी सबसे आगे जिसमें प्रत्याशी अयोध्या पहली बार नगर निगम बना
फिरोजाबाद से बीएसपी पायल राठौर जोगी आगे चल रही
मथुरा से भी बीजेपी प्रत्याशी मुकेश आर्य जो की रेस में सबसे आगे
इलाहाबाद से अभिलाषा गुप्ता आगे जो कि बीजेपी प्रत्याशी हैं
लखनऊ में मेयर भाजपा प्रत्यासी संयुक्ता भाटिया 1728 वोट से आगे
बृहस्पति कुंड वार्ड से निर्दल प्रत्यासी हरिराम जीते व मंगल पाण्डेय वार्ड से भाजपा के राजेश गौड़ जीते।
पोस्टल बैलेट वार्ड की काउंटिंग समाप्त हो चुकी है .. डीएम लखनऊ
मेयर की 9 अलग अलग कक्षो में चल रही काउंटिंग .. डीएम लखनऊ
उम्मीद है की 2 बजे तक काउंटिंग समाप्त हो जानी चाहिए .. डीएम लखनऊ
60 से 70 प्रतिशत मेयर की काउंटिंग हो चुकी है .. डीएम लखनऊ
डीएम लखनऊ कौशलराज शर्मा ने कहा कि चार राउंड की काउंटिंग समाप्त हो चुकी है उम्मीद है की 2 बजे तक सारे परिणाम आजायेंगे। एक टेबल पर 7272 वोट खुल रहे,हर जोन में 15 टेबल हैं। काउंटिंग लगातार जारी है। मेयर के लिए दो अलग अलग कक्षो में काउंटिंग चल
अयोध्या नगर निगम
बीजेपी- 553
ैसपा- 300
बसपा- 47
कांग्रेस- 52
लखनऊ पहले राउंड के बाद भाजपा को 17193, सपा को 10415, बसपा 4136 ,कांग्रेस 4562 और आप को 988 वोट मिले। भाजपा की संयुक्ता भाटिया 6778 वोट से आगे।

गोरखपुर प्रथम राउंड के बाद बीजेपी 7560, समजावादी पार्टी- 4005, बासपा- 2320 और कांग्रेस 1470 वोट मिले।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com