नई दिल्ली: देश में जानीमानी बजाज बाइक का अब नया एडिशन लॉच किया गया है। बजाज ने भारत में पल्सर 150, 180 और 220 एफ का नया ब्लैक पैक एडिशन लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन की बाइक को लुक में थोड़े बदलाव के साथ पेश किया गया है।

इस स्पेशल एडिशन में मैट ग्रे हाइलाइट्स और सफेद अलॉय वील्ज के साथ प्रीमियम ब्लैक पेंट का इस्तेमाल किया गया हैए जो इसे स्पोर्टी और मॉर्डन लुक देता है। मकैनिकल अपडेट्स की बात करें तो ये पिछले मॉडल्स के जैसे ही हैं। बजाज का पल्सर 150 एडिशन 14PS की पावर और 13.4Nm का टार्क जेनरेट करता है। पल्सर 180 बाइक 17PS की पावर और 14.2Nm का टार्क देता है।
बात करें 2007 में लॉन्च की गई भारत की सबसे पावरफुल मोटरसाइकल में से एक पल्सर 220F की तो यह 21PS की पावर और 18.5Nm टार्क जेनरेट करता है। बाइक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके अलावा सेंट क्रोम एग्जॉस्ट कवर दिए गए हैं। हालांकि इन फीचर्स के अलावा बाइक में और किसी भी तरह का कोई और बदलाव नहीं किया है।
कम्पनी ने एक बयान में कहा कि दुनिया भर में 1 करोड़ पल्सर की बिक्री की उपलब्धि हासिल करने के उपलक्ष्य में इस खास स्टाइल वाले एडिशन को बाजार में उतारा गया है।
कीमत की बात करें तो पल्सर 150 की कीमत 76,723 रुपये, पल्सर 180 की कीमत 81,651 रुपयेए पल्सर 220 एफ की कीमत 93,683 रुपये रखी गई है। ये सभी कीमतें दिल्ली के एक्स शोरूम के हिसाब से हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features