लखनऊ: बालीवुड की फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहा विवाद अभी शांत नहीं हुआ कि अब रानी पद्मावती को लेकर एक और फिल्म बन रही है। इस फिल्म का नाम ..मैं हुं पद्मावती… है। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है।

खबरों के मुताबिक इस फिल्म को राजस्थान के ही एक राइटर ने लिखा है ताकि इसे वे विवाद न झेलने पड़ें जिनका सामना भंसाली की फिल्म पद्मावती कर रही है।
फिल्म के प्रड्यूसर अशोक शेखर ने इस फिल्म के बारे में आ रही खबरों को कन्फर्म करते हुए कहा है कि इस फिल्म में बिल्कुल नए चेहरों को लिया जाएगा और यह फिल्म हिंदी और राजस्थानी भाषा में रिलीज़ की जाएगी।
बता दें कि दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्म पद्मावती को कई राजपूत संगठनों और राजनैतिक पार्टियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है जिसके बाद इसकी रिलीज़ टल गई थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features