Royal Enfiled:15 सेकंड के अंदर ही बिक गयी, यह लिमिटेड एडिशन बाइक, जानिए क्योंं?

नई दिल्ली: भारतीय युवाओं की पसंदीदा मोटरसाइकल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में स्टेल्थ ब्लैक क्लासिक 500 मोटरसाइकल के 15 लिमिटेड एडिशन पेश किए जिसकी कीमत 1.9 लाख रुपये रखी गई। कंपनी ने हाल ही में इसकी ऑनलाइन बिक्री की।


खास बात यह है कि सेल शुरू होने के 15 सेकंड के भीतर ही कंपनी की सारी बाइक्स बिक गईं। इस सेल के लिए 2 हजार से भी ज्यादा ग्राहकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन 15 सेकंड के अंदर ही यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया। कंपनी की यह लिमिटेड एडिशन बाइक एनएसजी कमांडो के एक विशेष अभियान का हिस्सा थीं।

इसके तहत इन बाइक्स से देशभर में 8000 किमी की दूरी को कवर किया गया। इसे 15 बहादुर ब्लैक कैट एनएसजी कमांडोज ने चलाया और नागरिकों के बीच आतंक के खिलाफ संयुक्त जिम्मेदारी का संदेश फैलाया।

यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पर आधारित है और इसमें पिछले वील्ज में भी डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इन 15 बाइक्स पर एनएसजी की चिह्न लगा है जिससे ये सेल में लगने वाली 500 बाइक्स में बिल्कुल अलग दिखाई दें।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com