MUMBAI, INDIA - APRIL 15: Indian transgenders in Mumbai delighted after the Supreme Court granted recognition to them as third category of gender on April 15, India. The court ordered the centre and the states to recognise transgenders as a class apart from male and female. (Photo by Imtiyaz Shaikh/Anadolu Agency/Contrbibutor)

Good News : अब यह सरकार हर माह ट्रांसजेंडर्स को देगी पेंशन!

आंध्र प्रदेश: समय-समय में ट्रांसजेंडर्स अपने अलग-अलग मुद्दों को लेकर समाज से लेकर सरकार तक लड़ते रहते हैं। अब आंध्र प्रदेश में ट्रांसजेंडर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। इस तोहफे से जहां उनकी कुछ परेशानियां कम होंगी, वहीं उनको आर्थिक लाभ भी होगा।

अब आंध्र प्रदेश सरकार ने ट्रांसजेंडर्स को हर महीने 1500 रुपए पेंशन देने का फैसला किया। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट ने शनिवार को इस नीति पर फैसला लिया।

सरकार द्वारा तय की इस नीति में राज्य के 26000 ट्रांसजेंडरों को फायदा मिलेगा। इस स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कैबिनेट की इस योजना में ट्रांसजेंडर्स को भी राशन कार्डए स्कॉलरशिप और पेंशन का मिलेगा फायदा।

यही नहीं सरकार की इस स्कीम में स्किल डेवलपमेंट के कोर्स कराए जाएंगे। सरकार द्वारा ट्रांसजेंडरों को पेंशन जैसी मूलभूत सुविधा देने की यह योजना इससे पहले केरल और ओडिशा शुरू कर चुके हैं। ऐसे में आंध्र प्रदेश अब तीसरा ऐसा राज्य है जो ट्रांसजेंडर को पेंशन देगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com