High Speed Bike: जल्द आ सकती है 400 सीसी वाली बजाज पल्सर बाइक!

नई दिल्ली: रफ्तार के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो 400सीसी 4.स्ट्रॉक इंजन पर काम कर रही है। यह इंजन DOHC लेआउट के साथ आएगा। DOHC का मतलब डबल ओवरहेड कैमशाफ्ट है।


फिलहाल कंपनी के पास 373 सीसी का 4.स्ट्रॉक इंजन है जो बजाज डोमिनार 400 में लगाया गया है। इसमें सिगंल ओवरहेड कैमशाफ्ट का इस्तेमाल किया गया है। नया इंजन पहले के मुकाबले ज्यादा पावर जेनरेट करेगा।

ट्विन कैमशाफ्ट के अलावा इस 400 सीसी इंजन में सिंगल सिलिंडर लेआउटए 4 वॉल्व, लिक्विड कूलिंग, फ्यूल इंजेक्शन और ट्रिपल स्पार्क प्लग दिया होगा। इस नए इंजन को 65स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

बताते चलें कि बजाज पहले से ही 373 सीसी इंजन DOHC के साथ बना रही है, जो केटीएम Duke 390 और RC 390 में इस्तेमाल किए गए हैं। हालांकि यह पता नहीं लग पाया कि नया इंजन कब तक लॉन्च किए जाएगा। लेकिन हो सकता है कंपनी इसका इस्तेमाल Pulsar 400 RS में करेगी। इस बाइक की कीमत 1.7 लाख रुपए के करीब हो सकती है। इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे से रहेगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com