Facebook की मदद से घर बैठ इस कम्पनी का गैस सिलेण्डर कर सकते हैं अब बुक!

लखनऊ: अगर आप भी Facebook यूजर हैं तो आप के लिए यह खबर काफी अहम हो सकती है। अब फेसबुक पर आप न सिर्फ चेटिंग कर सकते हैं, बल्कि आप फेसबुक की मदद से गैस सिलेंडर भी बुक कर सकते हैं। बुकिंग के अलावा आप तीन बुकिंग हिस्ट्री भी देख सकेंगे।


सबसे पहले आपको बता दें कि यह सुविधा केवल आईओसी इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने दी है। भारत गैस ने फिलहाल अपने ग्राहकों को यह सुविधा नहीं दी है। अगर आप फेसबुक के जरिए गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले फेसबुक लॉगिन करें और फिर सर्च बार में IndianOilCorpLimited सर्च करें। अब आपको कंपनी का वेरिफाइड पेज मिलेगा। पेज के राइट साइड में आपको BOOK NOW का बटन मिलेगा। बुक नाउ बटन पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। अब आपसे एलपीजी आईडी मांगी जाएगी। उसके बाद फिर से बुक नाउ का विकल्प मिलेगा। बुकिंग के बाद आपके मोबाइल नंबर पर बुकिंग का कन्फर्मेशन मिल जाएगा। फेसबुक के अलावा आप कंपनी की सइट से भी गैस बुक कर सकते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com