मुम्बई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानि ICC ने गुरुवार को वनडे और टी-20 की 2017 की महिला टीम का ऐलान कर दिया है। भारत की एकता बिष्ट को दोनों टीमों में मिली जगह मिली है। वहीं हरमनप्रीत कौर को टी-20 में और मिताली राज वन.डे टीम में हिस्सा मिली है।

बता दें कि आईसीसी मे 5 देशों के खिलाडिय़ों का चयन किया है, जिसमें टीम इंडिया एऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंडए और दक्षिण अफ्रीका का नाम शामिल है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेग लैनिंग और एलिस पेरी का नाम है।
इंग्लैंड की तरफ से तमय ब्यूमोंट, हैदर नाइट, सराह टेलर और एलेक्स हरटेली का नाम शामिल है। वहीं इंडिया की तरफ से मिलाती राज, एकता बिष्ठ और हरमनप्रित कौर का नाम शामिल है।
न्यूजीलैंड की तरफ से एमी सैटर्थवेट का चयन किया गया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की तरफ सेडेन वेन नीकर्क और मरीजाने कप्प का नाम शामिल है। सबसे खास बात यह है कि आईसीसी ने टीम इंडिया के एकता बिष्ठ को वनडे और टी-20 दोनों में चयन किया है।
बता दें कि 31 साल की एकता की वनडे में 14वां स्थान और टी-20 में 12वां स्थान है। एकता ने 19 वनडे मैचों में 34 विकेट और 7 टी-20 मैचों में 11 विकेट झटके हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features