नई दिल्ली: अनचाही फ्रेंड रिक्वेस्ट और मेसेजेस को रोकने के लिए Facebook ने एक नया टूल पेश किया है। यह नया फीचर फर्जी अकाउंट से आने वाली फ्रेंड रिक्वेस्ट को भी रोक सकेगा।

फेसबुक के ग्लोबल हेड ऑफ सेफ्टी ऐंटिगन डेविस ने बताया कि अगर किसी यूजर ने किसी को ब्लॉक कर दिया है और वह दोबारा एक नया अकाउंट बनाकर फिर से यूजर से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करता है तो यह फीचर इसकी पहचान कर इसे रोक देगा। यह नया टूल यूजर्स को मेसेंजर कन्वर्सेशन को इग्नोर करने और सेंडर को ब्लॉक किए बिना उसके मेसेज को इनबॉक्स से बाहर करने का भी ऑप्शन देता है।
डेविस ने कहा कि अब आप मेसेज पर टैप कर कन्वर्सेशन को इग्नोर कर सकते हैं। इससे आपके पास नोटिफिकेशन नहीं आएगा और कन्वर्सेशन अपने आप फिल्टर्ड मेसेजेस फोल्डर में मूव हो जाएगा। इस नए फीचर से यूजर्स बिना सेंडर के जाने मेसेज को पढ़ भी सकेंगे। अभी यह फीचर केवल वन ऑन वन कन्वर्सेशन के लिए है लेकिन जल्द ही यह ग्रुप मेसेज के लिए उपलब्ध होगा।
फेसबुक ने ऐसी उम्मीद जताई है कि यह नया टूल महिलाओं के लिए काफी मददगार होगा जो सोशल मीडिया पर अक्सर अनजान लोगों के ऑनलाइन उत्पीडऩ का शिकार होती हैं।
ज्यादातर ऐसा उत्पीडऩ फेक अकाउंट्स के जरिए किया जाता है। फेसबुक ने कहा है कि वह इस फीचर के जरिए फेक और अप्रमाणिक अकाउंट्स पर भी रोक लगाएगा। डेविस ने बताया कि इस फीचर से फेक अकाउंट्स की पहचान की जा सकेगी और हर रोज ऐसे लाखों बनने वाले अकाउंट्स को रजिस्ट्रेशन के समय ही ब्लॉक किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि हम अब आईपी अड्रेस जैसे अलग-अलग विभिन्न सिग्नलों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि इसकी पहचान की जा सके कि यूजर द्वारा पहले से ब्लॉक किए गए व्यक्ति द्वारा दोबारा फेक अकाउंट बनाए जाने की पहचान की जा सके और वह दोबारा यूजर को फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेज सके।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features