सीतापुर: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 100 किलोमीटर दूर सीतापुर जनपद में तेज रफ्तार ट्रक ने आज सवारियों से भरे आटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं। मृतकों में दो की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र के नेरी गांव के पास सीएचसी के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर तोड़कर आज टेंपो से टकरा गया। इस टक्कर के बाद दोनों ही वाहन सड़क किनारे खड्ड में घुस गए।इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। दो मृतकों की भी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। कुछ लोग घायल हुए हैंए उन्हें नेरी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मृतकों में ऊषा, संजय, शिवम ,रिंकी निवासीगण नेरी तथा लालू 35,निवासी इंदिरा नगर थाना रामकोट हैं।
इनके साथ दो अज्ञात हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मारे गये लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।