मुम्बई: हमेशा से अपनी शादी के सवालों से घिरे रहने वाले दबंग खान सलमान खान ने खुद अपनी शादी न होने की वजह बता दी है। सलमान की शादी कब होगी ये सब जानना चाहते हैं। सलमान की शादी को लेकर उनसे हमेशा तरह तरह के सवालों के अलावा कई कमेंट्स और जोक्स भी आते हैं।
हाल ही में सलमान खान ने खुद ही इसका खुलासा किया और अपनी शादी न करने की वजह बताई। दरअसल सलमान यह खुलासा एक कॉमेडी शो के दौरान किये गये सवाल में किया है।
सवालों के बेहद ही चालाक तरीके से जवाब देने में माहिर सलमान ने यहां भी चालाकी से जवाब देते हुए कहा कि वो एक लड़की को चाहते थे, लेकिन वो उसकी लाइफ खराब नहीं करना चाहते थे इसलिए आज तक शादी नहीं की।
सलमान से पूछा गया कि करवा चौथ पर उन्हें कैसा लगता है तो इस पर भी वो खामोश न रहकर लोगों को हंसाने वाला जवाब देकर बच निकले। सलमान ने कहा कि वो इस दिन हंसते और रोते हुए दिन काट देते हैं।