Accident: मंडुआडीह एक्सप्रेस ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, मची अफरा-तफरी!

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली मंडुआडीह एक्सप्रेस ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।


घटना उस समय हुई जब ट्रेन संख्या-12582 अपने निर्धारित समय 10:35 बजे प्लेटफार्म संख्या 13 से रवाना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन अभी पूरी तरह प्लेटफार्म छोड़ भी नहीं पाई थी कि ट्रेन के पीछे के छह डब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत थी कि ट्रेन की रफ्तार उस समय काफी कम थी और आशंका होते ही चालक ने ट्रेन को रोक दिया।

घबराए हुए यात्री ट्रेन से नीचे उतरे तो उन्होंने देखा कि पीछे के छह डिब्बे पटरी से उतरे हुए हैं। इसके बाद प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को शांत कराया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन में उत्तर रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ भी सवार थे।

वह फिलहाल सदर्न रेलवे के महाप्रबंधक के पद पर तैनात हैं। कई यात्री अधिकारियों से उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करने की गुजारिश करते भी दिखे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com