अमेरिका: अमेरिका में सिक्ख कमेटी ने भारतीय अधिकारियों के खिलाफ फरमान निकाला है। सिक्ख कॉओर्डिनेशन कमेटी ईस्ट कोस्ट यानि एससीसीईसी और अमेरिकन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अपने 96 गुरुद्वारों में भारतीय अधिकारियों की एंट्री पर रोक लगा दी है।

यह फैसला 1984 सिक्ख दंगों में न्याय की मांग को लेकर लिया गया है। यह बैन नगर कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रमों में भी अधिकारियों पर लागू रहेगा। यूएस के सिक्ख ग्रुप सिक्ख फोर जस्टिस का कहना है कि जो भी अधिकारी बैन का विरोध करने की कोशिश करेंगे हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं।
यह फरमान गुरुवार को न्यूयॉर्क के रिचमोंड हिल पर स्थित गुरुद्वारे में एससीसीईसी के कोओर्डिनेटर हिम्मत सिंह ने सुनाया। यह फैसला ठीक उस वक्त सामने आया है जब कुछ दिनों पहले कनाडा के 14 गुरुद्वारा ने भारतीय अधिकारियों पर बैन लागू किया था।
इतना ही नहीं यूके के भी कई गुरुद्वारों में ये बैन लगा दिया गया है। हालांकि बाद में यह साफ कर दिया गया है कि अगर राजदूत व्यक्तिगत तौर पर गुरुद्वारे में आते हैं तो उन पर कोई रोक नहीं है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features