जयपुर: राजस्थान के जयपुर के विद्यानगर के एक घर में शनिवार तड़के ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे की वजह सिलेंडर में आग लगना है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

जानकारी के मुताबिकए विद्यानगर के सेक्टर 9 में संजीव गर्ग के मकान में सुबह 4 बजे के करीब ब्लास्ट हुआ। इसके बाद घर में आग लग गई।
आग लगने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। लोगों की सूचना मिलते ही मौके पर पुुलिस और दमकल की गाड़ी भी पहुंच गयी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग बुझती घर में मौजूद 5 लोगों की मौत हो गई थी।
इस हादसे में महेंद्र गर्ग,ए अर्पिता, अपूर्वा, अनिमेष और सौम्या की मौत हुई। बताया जा रहा है कि मकान के मालिक संजीव गर्ग अपनी पत्नीके साथ कहीं बाहर गए हुए थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features