Bigg Boss के घर से निकलते ही विकास ने इन 2 कंटेस्टेंट को लेकर किया बड़ा खुलासा…
जी हां, पूर्व ‘अंगूरी भाबीजी’ ने साफ कर दिया है कि वे अब छोटे पर्दे की ओर रुख नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी मंजिल अब बड़े पर्दे को हासिल करने की है। बता दें कि शिल्पा शिंदे पिछले साल पॉपुलर शो ‘भाबीजी घर पर है’ से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं।
बता दें कि कुछ विवादों के चलते शिल्पा ने शो में काम करने से मना कर दिया। यहां तक कि शिल्पा ने सीरियल के प्रोड्यूसर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला भी दर्ज करवाया था। माना जा रहा था कि पैसों को लेकर ये विवाद गहरा गया था।
शिल्पा ने कहा कि ‘ एक अदाकारा के लिए यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना बहुत चुनौती भरा काम है, क्योंकि इससे महिला के चरित्र पर ही उंगली उठाई जाती है जो आपके जीवन और करियर दोनों को ही बर्बाद कर देता है।, इसलिए इन सफेद कॉलर वाले माफियों के लिए बहुत ही मजबूत होने की जरुरत है।’
बता दें कि टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर है’ के सह-निर्माता विकास गुप्ता भी बिग बॉस में शिल्पा शिंदे के साथ तकरीबन साढ़े तीन महीने तक रहे। दोनों में शुरू से अंत तक कई लड़ाईयां देखने को मिली।