अमेरिका पर फिर भड़का उत्तर कोरिया, बोला- माफी मांगे यूएस

उत्तर कोरिया, बोला- असभ्य व्यवहार के लिए माफी मांगे यूएस

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच गतिरोध लगातार जारी है। उत्तर कोरिया के परमाणु प्रेम की वजह से दोनों ही देशों के प्रमुखों के बीच लगातार बयानबाजी होती रहती है। उत्तर कोरिया ने अब मांग की है कि अपने अपमानजनक और असभ्य बयानों के लिए यूएस माफी मांगे। 
अमेरिका पर फिर भड़का उत्तर कोरिया, बोला- माफी मांगे यूएसक्योंकि वह देश के आधिकारिक नाम डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया का उपयोग करने में विफल रहा है। उत्तर कोरिया के काउंसलर री सांग चोल ने गुरुवार को यूएन कमेटी की एक मीटिंग में यह मांग की। 
आश्चर्य जताते हुए उन्होंने कहा कि एक डिप्लोमेट के कर छूट कार्ड को शुरुआती दिसंबर में उन्होंने नवीनीकरण के लिए भेजा था, जब वो कार्ड वापस आया तो उसमें देश का नाम उत्तर कोरिया था। री ने कहा कि पहले उन्हें लगा कि यह एक टेक्निकल गलती है लेकिन उन्हें तब झटका लगा जब उन्होंने सुना कि यूएस के विदेश मंत्रालय ने देश का नाम बदलने से मना कर दिया है। 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com