इसके बाद अनुकूल रॉय की फिरकी का जादू चला। बाएं हाथ के स्पिनर ने मिल्टन शुम्बा (36), कप्तान लियाम रोशे (31) और रोबर्ट चिम्हिन्या (0) को जल्दी-जल्दी आउट किया। फिर कोसीलाथी नुंगु (2) को आउट करके जिम्बाब्वे की पारी का अंत किया। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने दो विकेट झटके। शर्मा ने तिनाशे नेंहुन्जी (14) और एलिस्टर फ्रोस्ट (7) का शिकार किया।