जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने आज पुलिस कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, ‘हमारी सीमा पर इस वक्त खुदा ना खास्ता एक तरह से खून की होली चल रही है। देश विकास के रास्ते पर है, यह वही है जिसके बारे में प्रधानमंत्री कहते हैं, लेकिन हमारे राज्य में स्थिति बिल्कुल उलट है। मैं प्रधानमंत्री और पाकिस्तान से अपील करती हूं कि, जम्मू-कश्मीर को जंग का अखाड़ा नहीं दोस्ती का पुल बनायें।’
बता दें कि, पाकिस्तान की ओर से लगातार एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर भारी गोलाबारी की जा रही है। भारतीय चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोले दागे जा रहे हैं। शनिवार को इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन नागरिकों की मौत हो गई थी।
साथ ही तीन जवानों सहित दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए थे। 100 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। 40 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जवाबी कार्रवाई में पाक के 8 रेंजरों के मारे जाने और कई चौकियों के ध्वस्त होने की सूचना है। इससे सीमा पर जबर्दस्त तनाव है। इस बीच आईबी पर सुचेतगढ़, अब्दुलियां, कोरटाना खुर्द इलाकों में तोपें तैनात कर दी गई हैं। सेना के जवानों की भी तैनाती की गई है।