पद्मावत फिल्म पर चल रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान और मध्यप्रदेश की सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं। मंगलवार 23 जनवरी को इस मामले पर सुनवाई होगी। आपको बता दें कि पद्मावत फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी है। सरकारें इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रही हैं क्योंकि सरकार का मानना है कि इससे कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। 
आपको बता दें कि रिलीज डेट नजदीक आते ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ प्रदर्शन अब उग्र होने लगे हैं।राजस्थान सहित गुजरात व उत्तर प्रदेश में करणी सेना व अन्य राजपूत संगठन ‘पद्मावत’ फिल्म के बैन की मांग को लेकर तोड़फोड़ कर रहे हैं।
वहीं राजस्थान में चित्तौड़गढ़ सहित दस से अधिक जिलों में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सड़कों से लेकर सिनेमाघरों तक में प्रदर्शन कर फिल्म को रिलीज नहीं करने की मांग की। इधर, रविवार को चित्तौड़गढ़ में राजपूत समाज की महिलाओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर इच्छा मृत्यु की मांग की।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features