देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पर्यावरण और संस्कृति के प्रति गंभीरता से सोचने के लिए विभागों के अधिकारियो से रविवार को बैठक की. इस बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा से हुई चर्चा के कुछ अंश –
- देहरादून में हुई इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा भी शामिल हुए .
- प्रदेश में तीन नये संग्रहालय और साइंस सिटी की स्थापना का निर्णय लिया गया.
- पौड़ी जनपद में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की जीवन पर 11 करोड़ की लागत से संग्रहालय.
- टिहरी में भागीरथी नदी के निकट 20 करोड़ की लागत से गंगा संग्रहालय.
- अल्मोड़ा में उदय शंकर अकादमी में संग्रहालय .
- विशाल साइंस सिटी पर दोनों नेताओं ने मोहर लगाई .
- राज्य सरकार द्वारा साइंस सिटी के लिए भूमि चयनित.
- नई योजना के लिए 190 करोड़ रुपये देने का वादा.
- वन विभाग के विभिन्न मुद्दों पर त्रिवेंद्र सिंह और महेश शर्मा के बीच सकारात्मक बातचीत.
- पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले कंडी मार्ग पर भी चर्चा.
- सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि राज्य सरकार कंडी मार्ग के लिए ग्रीन रोड सहित सभी पर्यावरण अनुकूल विकल्पों पर काम कर रही है.
- वाईल्ड लाइफ इन्स्टीट्यूट सहित अन्य विशेषज्ञ संस्थाओं की सलाह भी ली जा रही है.”