पीएम मोदी ने सोमवार को स्विटजरलैंड के दावोस शहर में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. उन्होंने सोमवार को शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की. वे आज विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे. वहीं, दावोस में इस समय जमकर बर्फबारी हो रही है. पीएम मोदी ने भी इस बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर साझा की. India Means Business: दावोस में ग्लोबल CEOs संग PM मोदी की राउंड टेबल मीटिंग
उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा , ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने के लिए स्विटजरलैंड पहुंचा हूं. मैं यहां विश्व के नेताओं, व्यापार क्षेत्र के एक्सपर्ट्स से मुलाकात करूंगा. मैं भारत में विभिन्न आर्थिक संभावनाओं के बारे में उनसे चर्चा करूंगा.’
पीएम मोदी ने सोमवार को स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की और उनसे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की. मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘दावोस पहुंचने पर मैंने स्विस कन्फेडरेशन के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से बातचीत की. हमने द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की तथा इसे और मजबूत बनाने पर चर्चा की.’’
मोदी का आभार जताते हुए स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत के साथ ‘‘हमारे संबंध’’ और मजबूत करना जारी रखेंगे.
मोदी ने इससे पहले जून 2016 में स्विटजरलैंड का दौरा किया था. मोदी लगभग 20 वर्षो में डब्ल्यूईएफ में शिरकत करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं, इससे पहले एच.डी.देवगौड़ा ने 1997 में इस सम्मेलन में शिरकत की थी.
बता दें कि विश्व आर्थिक मंच की 48वीं सालाना बैठक में कारोबार, राजनीति, कला, अकादमिक और सिविल सोसायटी से विश्व के 3,000 से भी अधिक नेता भाग लेंगे. इसमें भारत से 130 से भी अधिक लोग भाग लेंगे.