प्याज
अगर किसी संक्रमण की वजह से कान में दर्द हो रहा है तो प्याज का भी इस्तेमाल कारगदर साबित हो सकता है। प्याज के रस को गर्म कर 1-2 बूंद कान में डालने से राहत मिलती है।
एप्पल सिडार विनेगर
एप्पल सिडार विनेगर कान का पीएच लेवल प्रभावित करने में कारगर होता है। इसकी कुछ बूंदें कान में डालने से कान में बैक्टेरिया या वायरस नष्ट हो जाते हैं। इस विनेगर की 1-2 हल्की गर्म बूदें कॉटन की बड की मदद से कान में डाले। बेहतर होगा कि आप ऑर्गैनिक एप्पल सिडार विनेगर का इस्तेमाल करें क्योंकि उनमें केमिकल्स नहीं होते।