कुछ दिन पहले जेट एयरवेज के मुंबई-लंदन फ्लाइट के अंदर लड़ाई करने और कॉकपिट को खाली छोड़कर यात्रियों की जान खतरे में डालने वाले दोनों पायलटों को अगले पांच साल के लिए निलंबित कर दिया गया है.
नागरिक उड्डयन के महानिदेशक ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए दोनों ही पायलटों को पांच साल के लिए निलंबित कर दिया और यह भी आदेश दिया कि दोनों किसी भी एयरलाइन के लिए विमान नहीं चला सकेंगे. जिस समय पायलटों ने कॉकपिट को खाली छोड़ा था उस समय विमान में 324 यात्री और 14 क्रू मेंबर्स सवार थे.
गौरतलब है कि एक जनवरी को फ्लाइट 9W 119 के को पायलट ने लेडी कमांडर को चांटा मार दिया था. इसके बाद उस पायलट को वापस लाने के लिए वरिष्ट पायलट ने कॉकपिट को दो बार खाली छोड़ दिया. इससे विमान में बैठे 324 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी.