Attack: अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, 6 बच्चों की मौत की खबर!

अफगानिस्तान: अफगानिस्तान के जलालाबाद में एक भीषण आत्मघाती हमले की घटना सामने आई है। अफगानिस्तान के नानगरहर प्रांत के जलालाबाद शहर में सेव द चिल्ड्रन कार्यालय के बाहर एक आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया। इस हादसे में 6 बच्चों की मौत की खबर है, जबकि 11 लोग घायल बताये जा रहे हैं।


टोलो न्यूज के मुताबिकए अधिकारियों ने कार्यालय के बाहर हुए हमले में 11 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने कार्यालय के परिसर के गेट पर खुद को विस्फोट कर लिया।

उसने ऐसा परिसर का गेट खोलने के लिए किया ताकि उनके बंदूकधारी अंदर की तरफ प्रवेश कर सकें। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अताउल्लाह ख्योग्यानी के हवाले से टोलो न्यूज ने ये जानकारी दी किए सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच काफी समय से यहां तनाव जारी है।

घटना को लेकर आगे की जानकारी प्रतीक्षारत है। आपको बता दें किए सेव द चिल्ड्रन फंड आम तौर पर यहां सेव द चिल्ड्रन के नाम से जाना जाता ह। यह एक अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ है जो बच्चों के अधिकारों, उनके राहत और विकासशील देशों में बच्चों की सहायता के लिए काम करता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com