प्रदर्शन करने लगे। मौके पर दो थानों की फोर्स व सीओ महानगर पहुंचे और नाराज दुकानदारों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। हसनगंज के डालीगंज इलाके में संजय सिंह की नन्हे स्वीट्स के नाम से दुकान है। बताया जाता है कि रोज की तरह सोमवार को भी दुकान खुली हुई थी। सुबह करीब 11 बजे लविवि में पढऩे वाले कुछ छात्र दुकान पहुंचे और उन लोगों ने 80 रुपये का नाश्ता किया। इसके बाद जब भुगतान की बारी आयी तो छात्रों ने दुकानदार को 500 रुपये का पुराना नोट थमा दिया।
दुकानदार ने जब पुराना नोट न चलने की बात कही तो छात्रों का दुकानदार से विवाद हो गया। छात्रों ने दुकानदारों को 500 रुपये का नोट जमा करने के लिए कहा तो दुकानदार ने उनकी बात को मानते हुए 500 रुपये का नोट जमा कर लिया। इसके बाद छात्र वहां से चले गये। कुछ ही मिनटों के बाद एक दर्जन से अधिक छात्रों ने दुकान पर धावा बोल दिया। पुराने नोट न चलने से नाराज छात्रों ने पहले तो दुकान में तोडफ़ोड़ की और फिर मारपीट की। दुकानदार का आरोप है कि उपद्रवी छात्र दुकान के गल्ले में रखी नकदी भी लूट ले गये। हंगामा व उपद्रव करने के बाद आरोपी छात्र वहां से भाग निकले। अचानक मिठाई की दुकान में हुई इस घटना को लेकर इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। आसपास के दुकानदार जब तक कुछ समझ पाते आरोपी वहां से भाग चुके थे। मिठाई दुकानदार के साथ हुई मारपीट व तोडफ़ोड़ के बाद स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और सड़क पर उतार आये। नाराज दुकानदारों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर हसनगंज पुलिस व सीओ महानगर विशाल विक्रम सिंह वहां पहुंच गये। नाराज दुकानदारों ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। दुकानदारोंं का यह भी आरोप है कि विवि के छात्र अक्सर इसी तरह बेवजह की बात को लेकर दुकानदारों से मारपीट व हंगामा करते हैं। दुकानदारों की मांग को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं नन्हे स्वीट्स की दुकान में हुई घटना की रिपोर्ट भी पुलिस ने दर्ज कर ली है। वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से फुटेज देख रही है।लखनऊ , 14 नवम्बर। 1000 व 500 रुपये के नोट बंद होने के बाद भी लोग किसी न किसी तरह उनको चलाने की फिराक में लगे हैं। 500 के पुराने नोट से भुगतान करने को लेकर सोमवार को लविवि के कुछ छात्रों को डालीगंज स्थित नन्हे स्वीट्स के मालिक से विवाद हो गया। बस इसके बाद दर्जनों छात्रों ने दुकान पर हमला बोल दिया और जमकर तोडफ़ोड़ करते हुए गल्ले में रखे रुपये लूट लिये। वहीं इस घटना के बाद नाराज दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी और सड़क पर उतर कर