गणतंत्र दिवस पर भड़की हिंसा की आग रविवार को भी नहीं बुझ सकी। सुबह आगजनी की घटना के बाद दिनभर तनाव भरी शांति बनी रही, लेकिन रात में उपद्रवियों ने सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया। मोहल्ला मनोटा में रात दस बजे बंद मकान में आग लगा दी गई। रेलवे रोड पर भी एक सैलून में आग लगाई, हालांकि इसे तुरंत बुझा दिया गया। शनिवार देर रात से रविवार रात तक शहर-देहात में छह जगह आगजनी की गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में बिगड़े हालात को लेकर सख्त नाराजगी जताई है। रविवार देर रात इलाहाबाद से लखनऊ लौटने के बाद उन्होंने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को अपने आवास पर बुलाकर पूरी स्थिति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में बिगड़े हालात को लेकर सख्त नाराजगी जताई है। रविवार देर रात इलाहाबाद से लखनऊ लौटने के बाद उन्होंने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को अपने आवास पर बुलाकर पूरी स्थिति की जानकारी ली।
सूत्रों का कहना है कि एसपी कासगंज सुनील कुमार सिंह को हटाया जा सकता है। डीजीपी मुख्यालय से गए अफसरों की रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features