आईपीएल सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। इस सीजन में कई खिलाड़ियों पर फ्रैंचाइजियों ने जमकर रुपये लुटाए, तो कई खिलाड़ियों को खाली हाथ घर लौटना पड़ा। आइए जानते हैं ऐसे ग्याराह बड़े क्रिकेटर्स के बारे में जिन्हें खरीदने में इस साल किसी फ्रैंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
मार्टिन गप्टिल
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले न्यूजलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गप्टिल खराब फॉर्म की वजह नीलामी में नहीं खरीदे गए। आइए इनके आईपीएल करियर पर एक नजर डालें।
मैच- 10
रन- 189
स्ट्राइक रेट- 132.16
लैंडल सिमंस
इस सीजन में लगभग सभी फ्रैंचाइजी अपनी टीम के लिए मजबूत ओपनर बल्लेबाज खरीद चुकी थीं। शायद इस वजह से इस खिलाड़ी को किसी फ्रैंचाइजी ने खरीदना सही नहीं समझा।
मैच- 29
रन- 1079
स्ट्राइक रेट- 126.64
हाशिम अमला
पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले हाशिम अमला पर इस सीजन में किसी ने दांव नहीं खेला। फ्रैंचाइजियों के मुताबिक वह टी-20 फॉर्मेट के खिलाड़ी नहीं हैं।
मैच- 16
रन- 577
स्ट्राइक रेट- 141.76
शॉन मार्श
सीजन-1 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले शॉन मार्श लंबे समय से टी-20 क्रिकेट से दूर हैं। इस वजह से कोई भी फ्रैंचाइजी इस खिलाड़ी पर महंगा दांव खेलने का जोखिम नहीं उठा सकती।
मैच- 71
रन- 2477
स्ट्राइक रेट- 132.74
इयोन मॉर्गन
पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके इयोन मॉर्गन अपनी खराब फॉर्म के चलते इस सीजन में फ्रैंचाइजियों को प्रभावित नहीं कर सके।
मैच-52
रन- 854
स्ट्राइक रेट- 121.13
इरफान पठान
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंड खिलाड़ी इरफान पठा को इस सीजन में किसी ने नहीं खरीदा। हालांकि डोमेस्टिक क्रिकेट में पठान ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था।
मैच-103
रन- 1139
विकेट- 80
रजत भाटिया
दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों में ऑलराउंड की हैसियत से खेलने वाले रजत भाटिया भी इस साल आईपीएल में नहीं बिके। शायद इनके बेस प्राइस में फ्रैंचाइजी किसी और खिलाड़ी को खरीदना ज्यादा बेहतर सौदा समझती है।
मैच-95
रन- 342
विकेट- 71
मिचेल मैक्लेनाघन
न्यूजीलैंड के इस शानदार गेंदबाज को न खरीदे जाने पर सभी हैरान हैं। अच्छे प्रदर्शन के बाद इस साल आईपीएल में किसी ने इन्हें नहीं खरीदा है।
मैच-40
विकेट- 54
एडम जम्पा
ऑस्ट्रेलिया के इस स्पिनर को भी इस सीजन में किसी टीम ने नहीं खरीदा। शायद इन्हें टी-20 क्रिकेट का एक अच्छा स्पिन गेंदबाज नहीं माना जाता।
मैच-11
विकेट- 19
लसिथ मलिंगा
पिछले कई सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी कमान संभालने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए फ्रैंचाइजियों ने इन्हें नहीं खरीदा है।
मैच-110
विकेट- 154
इशांत शर्मा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आईपीएल के पिछले किसी भी सीजन में बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे। इस फॉर्मेट में उनकी पकड़ कमजोर होन की वजह से इस साल किसी फ्रैंचाइजी ने उन पर भरोसा नहीं दिखाया।
मैच-76
विकेट- 59