इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में एक बार फिर कैरेबियाई खिलाड़ियों को बोलबाला देखने को मिलेगा। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को रिटेन किया था। वहीं धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल नीलामी में दो बार अनसोल्ड रहने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के खाते में गए। किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा।
इसके बाद से ही गेल पर ‘पुंजाबी’ रंग सा चढ़ गया है। पहले पगड़ी में फोटो शेयर की और अब रसेल को जाकर ललकार आए हैं। आंद्रे रसेल और गेल एकसाथ प्रैक्टिस कर रहे थे, जब दोनों मजेदार तरीके से एक-दूसरे से भिड़ गए। गेल पंजाबी को ‘पुंजाबी’ बोलते हुए नजर आए और भांगड़ा का सिग्नेचर पोज भी करते दिखे।
गेल ने दो वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने लिखा, ‘आंद्रे रसेल की वापसी हुई है, लेकिन ये जोरदार नहीं है क्योंकि वो यूनिवर्स बॉस से भिड़े। उन्होंने कहा कि वो जब मेरी गेंद पर छक्का जड़ेंगे तो डांस करेंगे, लेकिन मैंने उन्हें अपनी गेंद पर आउट कर दिया।’
गेल ने नेट में आंद्रे रसेल को अपनी गेंद पर कैच आउट कर दिखा दिया कि आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के अच्छे दिन आने वाले हैं।
देखे विडियो:-
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features