म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के घर पर आज्ञात लोगों द्वारा पेट्रोल बम फेंके जाने का मामला सामने आया है. यह हमला गुरुवार को हुआ जिस वक्त, सू की घर पर मौजूद नहीं थी. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार पेट्रोल बम को उनके घर के कंपाउंड में डाला गया था. जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
हमले के वक्त नेपीता में थी सू की
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्टेट काउंसलर के कार्यालय के निदेशक यू जॉ ह्ते के अनुसार इस घटना के दौरान सू की नेपीता में थीं. जहां उन्हें सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर संसद को संबोधित करना है. हमले से उनके आवास में आग लग गई जिससे थोड़ा नुकसान हुआ. बताया जा रहा है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया था.
सू की के प्रवक्ता जॉ ह्ते ने बताया कि पुलिस को एक आरोपी की तस्वीर को मिली है. उन्होंने यह भी कहा, ‘हमें सतर्क रहने की जरूरत है.’
रोहिंग्या मामले पर करना पड़ा आलोचना का सामना
बता दें कि म्यांमार में सू की को लोकतंत्र की मसीहा माना जाता है. लेकिन पेट्रोल बम का यह हमला उनकी नीतियों का विरोध माना जा सकता है. देश में अल्पसंख्या वाले रोहिंग्या मुस्लिमों के मुद्दे पर म्यांमार को इस समय अंतर्राष्ट्रीय आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. देश के करीब साढ़े छह लाख मुसलमान भागकर आसपास के देशों में ठिकाना ढूंढ रहे हैं, लेकिन सू की ने उनके लिए सहानुभूति में कुछ भी नहीं किया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features