U-19 WC फाइनल: टारगेट 217, मनजोत कालरा का अर्धशतक, स्कोर 125/1
पीसीए के चेयरमैन और पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा की अगुआई में टीम के सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इस सीरीज के लिए टीम का चयन किया। फिलहाल इस समय हरभजन सिंह और युवराज सिंह दोनों ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। दोनों खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम में वापसी की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
हाल ही में हुई आईपीएल सीजन 11 की नीलामी में हरभजन सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था।वहीं, युवराज सिंह की घर वापसी हुई। युवराज को भी किंग्स इलेवन पंजाब ने इसी दाम पर खरीदा था। बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब अपना पहला मुकाबला हरियाणा के खिलाफ 7 फरवरी को खेलेगा।
पंजाब की टीम इस प्रकार हैः-
हरभजन सिंह (कप्तान), युवराज सिंह (उप-कप्तान), मनन वोहरा, मनदीप सिंह, गुरकीरत सिंह मान, अभिषेक गुप्ता, गितांश खेरा, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, मनप्रीत सिंह ग्रेवाल, बरिंदर सिंह सरन, मयंक मारकंडे, शरद लुंबा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features