विश्व कप टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में पृथ्वी शॉ सहित पांच भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया मगर आइसीसी ने अपनी अंडर19 विश्व टीम का कप्तान उन्हें नहीं बनाया है. आइसीसी ने टीम की कमान द. अफ्रीका की अंडर 19 टीम के कप्तान रायनार्ड वान टोंडर को सौंपी है. गई जिन्होंने इस विश्व कप में 6 मैचों में 348 रन बनाए थे . भारत ने आइसीसी अंडर19 विश्व कप 2018 पर ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर कब्जा किया.
इस टीम के पांच खिलाड़ी कप्तान पृथ्वी शॉ (261 रन), मनजोत कालरा (252 रन), शुभमन गिल (372 रन), अनुकूल रॉय (14 विकेट) और कमलेश नागरकोटि (9 विकेट) को आइसीसी ने अपनी टीम में शामिल किया. इसमें से मनजोत कालरा फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बने थे जबिक शुभमन गिल मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे. आइसीसी अंडर19 क्रिकेट विश्व कप टीम का चुनाव करने वाली पांच सदस्यों वाली सेलेक्शन कमेटी में वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ईयान बिशप, पूर्व भारतीय महिला टीम की कप्तान अंजुम चोपड़ा, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ज्येफ क्रो, पत्रकार शशांक किशोर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी थे. अंडर19 क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा 418 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एलिक अथानाजे को इस टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया.
टीम इस प्रकार है. पृथ्वी शॉ (भारत), मनजोत कालरा (भारत), शुभमन गिल (भारत), फिन एलेन (न्यूजीलैंड), रायनार्ड वान टोंडर (कप्तान, द. अफ्रीका), वेंडिले माकवेतु ( विकेटकीपर, द. अफ्रीका), अनुकूल रॉय (भारत), कमलेश नागरकोटि (भारत), गेराल्ड कोएत्जी (द. अफ्रीका), कैस अहमद (अफगानिस्तान), शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)