केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू की ओर से ट्विटर पर रेणुका की हंसी का वीडियो शेयर किया गया और साथ में रावण की बहन शूर्पनखा की तस्वीर भी लगाई गई। इस पर रेणुका ने मीडिया से कहा कि वे राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लेकर आएंगी। महिला सांसद ने सभापति नायडू से इस संदर्भ में मुलाकात भी की है।
दरअसल, बुधवार को पीएम मोदी आधार पर राज्यसभा में अपनी बात रख रहे थे और रेणुका सदन में ही जोरों से हंसने लग गईं। इस बीच सभापति नायडू, रेणुका चौधरी को शांत रहने की हिदायत दे रहे थे, तभी पीएम मोदी ने कहा कि सभापति जी मेरी आपसे विनती है कि रेणुका जी को कुछ मत कहीए, क्योंकि रामायण के सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज जाकर मिला है।
पीएम की टिप्पणी पर रेणुका चौधरी ने कहा, ‘वे इस संदर्भ में कुछ नहीं कहेंगी, लेकिन उन्होंने महिला का अपमान किया है। पीएम ने व्यक्तिगत तंज कसा है और आप मुझसे क्या उम्मीद करते हैं, मैं उस स्तर पर नहीं जाना चाहती।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features