टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस सीज़न 11 को ख़त्म हुए भले एक महीना हो चूका हो, लेकिन इसके अंदर रहने वाले लोग यानि सभी घरवाले सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. जहां एक तरफ हिना खान लैक्मे फैशन वीक की शो स्टॉपर बनी दिखी वहीं दूसरी ओर विकास गुप्ता ने टेड टॉक में जाकर लोगों को मोटीवेट किया. इन सबके बीच शो के कंटेस्टेंट रहे प्रियंक शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
गर्लफ्रेंड के लिए जिम की बिल्डिंग से कूद गए ईशान खट्टर, यकीं नहीं तो देखिए PHOTOS
अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर किये गए इस वीडियो में प्रियांक शर्मा की एक फैन उन्हें फूलों का गुलदस्ता देते हुए प्रोपोज़ कर रही है. प्रियांक की इस फैंस ने उन्हें अपने घुटनों पर बैठ पर प्रोपोज़ किया और इस दौरान उसकी आँखों में आंसू आ चुके थे. अपना प्यार जताते हुए प्रियांक की फैन ने कहा कि, वह उनको तबसे फॉलो तक रही हैं, जब उनके इंस्टाग्राम पर बहुत ही कम फॉलोवर्स हुआ करते थे.
लड़की ने आगे बताया कि, उन्होंने कई बार प्रियांक को मैसेज भी किये लेकिन उनकी तरफ से उस मैसेज का कोई रिप्लाई नहीं आया. लड़की ने बताया कि अब तो वह एक सेलिब्रिटी बन गए हैं और इसी के साथ उनके लाखों फॉलोवर्स भी हो चुके हैं. अपनी फैन की सारी बात सुनने के बाद प्रियांक ने उनसे माफ़ी मांगी और कहा कि, शायद वह मैसेज उनसे मिस हो गया होगा, और वह इसके लिए बहुत दुखी हैं.