भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर मुरली विजय को तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी के शेष मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया है। विजय पर अनुशासन का पालन नहीं करने का आरोप है, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है। दरअसल, विजय ने कंधे में चोट की वजह से मुंबई के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लिया और वह किसी को इसकी रिपोर्ट भी नहीं दे सके।तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) ने बताया कि राज्य इकाई, चयन समिति और टीम फिजियो को विजय की चोट का कोई अंदाजा नहीं था और खिलाड़ी ने अंतिम पल में उन्हें इसकी जानकारी दी।
इस खबर की पुष्टि करते हुए टीएनसीए के शीर्ष अधिकार ने जानकारी दी कि विजय एसएसएन कॉलेज ग्राउंड पर हुए मैच में रिपोर्ट करने में विफल रहे। गुरुवार को उन्होंने मैच शुरू होने के करीब एक या आधे घंटे पहले कोच ऋषिकेश कानिटकर को कंधे में दर्द के बारे में बताया।