ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर तीन दिन की सैमसंग सेल चल रही है. Samsung Carnival की शुरुआत 7 फरवरी से 9 फरवरी तक है यानी आज इसका आखिरी दिन है. इस सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन्स से लेकर दूसरे कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर छूट मिल रही है. आइए जानते हैं अगर आपको स्मार्टफोन खरीदना है तो आपके लिए कौन सी डील बेहतर है.
Samsung Galaxy S7 की कीमत 46,000 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत यह 22,990 रुपये में मिल रहा है. Galaxy S7 Edge की एमआरपी 41,990 रुपये है और ऑफर के तहत यह 35,900 रुपये में मिल रहा है.
Galaxy On Nxt 64GB वेरिएंट की एमआरपी 17,900 रुपये है और यह सेल के दौरान 11,900 रुपये में मिल रहा है. इसी स्मार्टफोन का 16GB वेरिएंट 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. Galaxy J3 Pro भी यहां डिस्काउंट पर 6,990 रुपये में ही खरीदा जा सकता है.
सैमसंग की 49 इंच की कर्व्ड स्मार्ट टीवी की असल कीमत 91,900 रुपये है और यह ऑफर के तहत 59,999 रुपये में खरीदी जा सकती है. इसके अलावा सैमसंग की दूसरी स्मार्ट टीवी और एचडी रेडी टीवी पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.
फ्लिपकार्ट की इस सेल में सैमसंग के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट के बाद भी आप एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं. इसके लिए आपको एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करनी होगी. ऐसा करने पर आपको 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. हालांकि इस डिस्काउंट के लिए आपको कम से कम 5,999 रुपये की खरीदारी करनी होगी. इसके तहत आपको अधिकतम 1,250 रुपये का कैशबैक ही मिलेगा.