एहतियात के तौर पर सभी एसएसपी को हिदायत दी गई है कि वह चौकन्ने रहकर शहरों में पुलिस की गश्त और नाके बढ़ाएं। एसएसपी गुरदासपुर हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि पूरी सतर्कता बरती जा रही है। हाईवे पर वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी व्यक्ति पर शक जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
जिला गुरदासपुर पाकिस्तान की सीमा के बिल्कुल साथ सटा हुआ है। दीनानगर तथा पठानकोट में भी बड़े आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया जा चुका है। 27 जुलाई 2015 को दीनानगर थाने में हमला हुआ था। ऐसे में जिला गुरदासपुर में ज्यादा चौकसी बरती जा रही है।’