बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत काफी समय से खराब है। 95 साल के हो चुके दिलीप कुमार किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। बीमारी की वजह से उन्होंने 11 दिसंबर को अपना जन्मदिन भी नहीं मनाया जिस वजह से कोई दिलीप कुमार से मिलने नहीं आया था लेकिन अब उनके मुंहबोले बेटे मिलने पहुंचे।
दरअसल, दिलीप कुमार की सेहत का हाल-चाल लेने शाहरुख खान उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से यह तस्वीर शेयर की है।
तस्वीर में दिलीप कुमार बहुत कमजोर नजर आ रहे हैं और शाहरुख ने उनका हाथ पकड़ रखा है। दिलीप कुमार ने बताया, अब उनकी तबीयत ठीक है।
दिलीप कुमार की तबीयत अक्सर बिगड़ जाती है, जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। उनकी पत्नी सायरा बानो हर समय उनके साथ रहती हैं और उनका ख्याल रखती हैं।
बता दें कि, दिलीप कुमार शाहरुख खान को अपना मुंह बोला बेटा मानते हैं। पिछले साल अगस्त में जब शाहरुख उनसे मिलने पहुंचे थे, तब सायरा बानो ने ट्विटर पोस्ट में शाहरुख को बेटा कहकर संबोधित किया था।