7 फरवरी से चल रहा प्यार का हफ्ता 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म हो जाएगा. मगर कंफ्यूजन ये है कि प्रेमी को ऐसा क्या गिफ्ट दिया जाए कि अपनी जेब भी ज़्यादा खाली ना हो और वह खुश भी हो जाएं. तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे 5 बेस्ट बजट गिफ्ट के बारे में जिनके लिए आपको 1000 रुपये से ज़्यादा खर्च करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी.
Smartwatch: वैसे तो गिफ्ट करने के घड़ी बहुत अच्छा ऑपश्न है, मगर कोई भी अच्छी घड़ी 1 हज़ार रुपये के अंदर की कीमत में नहीं खरीदी जा सकता है. मगर मोहब्बत के साथ फिटनेस को भी ध्यान में रखें तो आप अपने प्यार को स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं. कीमत में स्मार्टवॉच आपको 1 हजार रुपये से लेकर 35 हजार तक की रेंज में मिल जाएंगी.
Bluetooth Speakers: हम सबको गाने सुनने का शौक तो होता ही है तो अगर ऐसा है को क्यों ना उन्हें ब्लूटूथ स्पीकर्स दिया जाए. जी हां ऑनलाइन कई ऐसे स्पीकर्स मौजूद हैं जिनकी कीमत 1000 रुपये के अंदर है. उदाहरण के तौर पर आप Max Pi स्पीकर्स खरीद सकते हैं, जिसे अमेज़न से 799 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Mobile Cover- लड़कियों के बीच नए-नए फोन कवर को लेकर काफी क्रेज़ रहता है. ऐसे में अगर आपका बजट कम है तो अपनी गर्लफ्रेंड को कवर गिफ्ट कर सकते हैं. कलरफुल कवर हो, 3D या डिज़ाइनर कवर आप इन्हें 300 रुपये से 800 रुपये के बीच खरीद सकते हैं. और अगर आप ऑनलाइन चेक करेंगे तो आपक बेहतर डील और ऑप्शन मिलेंगे.
PowerBank: अगर आप चाहते हैं कि आपकी मोहब्बत भरी बातों में कोई रुकावट ना आए तो पावर बैंक से अच्छा कोई गिफ्ट नहीं हो सकता है. जी हां सोचिए अगर आपका प्रेमी कहीं बाहर है और उसका फोन बंद हो जाए तो. ऐसे ही वक्त पर काम आएगा पावरबैंक. 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक आपको 11,000 से लेकर 20,000 mAh तक के पावरबैंक मिल जाएंगे.
Earphones: आजकल ट्रैवल करते वक्त सबको म्यूज़िक सुनने का शौक होता है. तो वैलेंटाइन पर बजट कम है तो इयरफोन्स एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इससे आपका कम खर्च तो होगा ही साथ ही आपका प्रेमी कहीं भी सफर करते हुए भी आपको याद करेगा. अच्छे इयरफोन्स को आप 300 रुपये से 900 रुपये की कीमत के बीच खरीद सकते हैं.