लखनऊ , 18 नवम्बर । उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में शराब पीने से मौत हो गयी। इस मामले में फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है और डीएम ने मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश भी दिये हैं। वहीं एसपी ने शहर कोतवाल को निलम्बित कर दिया है। बलिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के साधु (55), शिवकुमार (40), ऐनुद्दीन (40) , मोहन (55) तथा शम्भू (50) नामक व्यक्तियों की कल शराब पीने के बाद संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि शिव कुमार, ऐनुद्दीन तथा शम्भू के परिजन ने पुलिस को सूचना दिये बगैर ही शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। साधु तथा मोहन के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों की मौत कैसे हुई इस बात का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकेगा। वहीं लोगों का यह कहना है कि सभी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। एसपी ने इस मामले में बलिया शहर के कोतवाल सुनील कुमार सिंह को निलम्बित कर दिया गया है तथा प्रकरण की विस्तृत जाँच करने के लिए शहर के क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया है। वहीं जिलाधिकारी गोविन्द राजू एन एस. ने बताया कि इस मामले में आबकारी विभाग की भूमिका की जांच के साथ ही पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।