जापान में तेज रफ्तार से चलने वाली शिंकनसेन बुलेट ट्रेन में एक यात्री ने अन्य यात्री की सीट के आर्मरेस्ट पर अजगर को लिपटा देखा। उसके जानकारी देने के बाद में ट्रेन को रोक दिया गया।
घटना सोमवार की है और बताया जा रहा है कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। ट्रेन ऑपरेटर जेआर टोकाई ने कहा कि यात्री अपनी आरक्षित सीट में बैठा था। वह इस बात से पूरी तरह अनजान था कि अजगर करीब 50 मिनट से उसकी सीट के आर्मरेस्ट पर लिपटा हुआ था।
उसके पीछे की सीट पर बैठे यात्री ने उसे देखा और एक कंडक्टर को इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद हमामात्सू स्टेशन पर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया, जो ट्रेन का निर्धारित स्टॉप नहीं था।