दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल अपने कारनामों से इतने मशहुर हो चुके हैं कि उनका नाम आते ही लोग हंसने लगते हैं। मोदी के नोट बैन के फैसले से तो जैसे केजरीवाल की नींद ही उड़ गई है। न जाने क्यों देश के हित में हुए इस फैसले को लेकर केजरीवाल और राहुल गाँधी इतने बौखलाए हुए हैं विरोध करने के चक्कर में उन्हें ये भी नहीं पता है कि वो बोल क्या रहे हैं !
बड़ी खुशखबरी, अब ATM के अलावा पेट्रोल पंप पर मिलेगा कैश

केजरीवाल ने दिल्ली के आजादपुर मंडी में नोट बैन के फैसले के खिलाफ लोगों को एकत्रित होने को कहा था, लेकिन मजे की बात तो तब हुई जब उल्टा लोग केजरीवाल के ही खिलाफ आ गए। पता नहीं ये बात अरविन्द केजरीवाल को कब समझ आएगी की अब लोग सच जान चुके हैं। आप भी देखेंं इस वीडियो को.
नोटबंदी के बाद मोदी का ये होगा अगला वार, जिससे बदल जाएगी देश की तस्वीर
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features