रातोंरात दुनियाभर में महज 28 सेकंड के वीडियो से फेमस हुईं प्रिया प्रकाश वॉरियर ने सारे युवाओं का दिल अपनी अदाओं से जीत लिया है, लेकिन क्या आपको पता है कि प्रिया खुद किसकी अदाओं पर फिदा हैं। 
इंटरनेट सेंसेशन गर्ल प्रिया प्रकाश का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वो देश में पूरी तरह छा गई। हाल ही में उन्होंने एक हिंदी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रिया ने अपने सबसे चहेते क्रिकेटर का खुलासा किया है।
समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान प्रिया ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया। उन्होंने बताया कि महेन्द्र सिंह धोनी मेरे सबसे पसंदीदा क्रिकेटर हैं।
अपनी मृगनैनी आखों से सबको कायल कर देने वाली प्रिया आजकल सोशल मीडिया से लेकर भारतीय मीडिया पर धूम मचाई हुई हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्रिया का 28 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर 10 मीलियन व्यूज तो पहले ही हो चुका है और अभी भी लोग उस वीडियो को देखने से थक नहीं रहे हैं और लगातार देख रहे हैं।
बता दें कि प्रिया अपने आने वाली मलयालम फिल्म ‘ओरु अदार लव’ से डेब्यू करने वाली हैं, जो 6 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का पहला गाना ही जबरदस्त हिट हुआ, जिसमें प्रिया ने आंख मारने वाला सीन किया है। इस फिल्म के इस सीन ने रातोंरात सोशल मीडिया पर तहलका मचा दी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features