बॉलीवुड के कई स्टार्स है जो अपने बच्चो को मीडिया के सामने नहीं आने देते है। उन्ही में अभी हाल ही में नाम शामिल हुआ है रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा का। जी हाँ बही हाल ही में आदिरा को लेकर रानी का कहना है कि वे आदिरा को कैमरे के सामने नहीं आने देना चाहती है। जी हाँ वैसे तो फोटोग्राफर्स स्टार किड्स की तस्वीरें क्लिक करने में पीछे नहीं रहते है फिर वो तैमूर की तस्वीर हो या फिर आदिरा की, शाहिद की बेटी मीशा की तस्वीर भी फोटोग्राफर्स लेने में पीछे नहीं रहते है। वहीँ बात करें अक्षय कुमार की बेटी की तो वो अपनी बेटी को कैमरे के सामने नहीं लाना चाहते है, और रानी मुखर्जी भी कहती है कि वे अपनी बेटी आदिरा को कैमरे के सामने नहीं लाना चाहती है।
जी हाँ अभी हाल ही में ‘बीएफएफ विद वोग’ की होस्ट नेहा धूपिया के सवालों का जवाब देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने ये बताया कि वे ये कभी नहीं चाहती है कि आदिरा को पापाराजी कल्चर का शिकार होना पड़े, इस वजह से वे आदिरा को कैमरे के सामने नहीं लाना चाहती है। रानी आदिरा को एक सामन्य रूप में बड़ी होने देना चाहती है वे नहीं चाहती कि आदिरा को बॉलीवुड के स्टार किड्स में शामिल किया जाए। रानी का कहना है कि वे नहीं चाहती कि आदिरा की हर जगह पर तस्वीर क्लिक की जाए। इससे ये साफ़ जाहिर होता है कि आदिरा को रानी सभी की नजरो से छुपाकर रखना चाहती है।