सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 43 अंक तेजी के साथ खुलने के बाद करीब 100 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी भी 10413 के निचले स्तर पर खुला। 

पीएनबी महाघोटाले का अभी भी दिख रहा है असर
पिछले सप्ताह उजागर हुए पीएनबी महाघोटाले का असर अभी भी देखने को मिल रहा है। सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार में गिरावट बढ़ गई। ज्यादातर सरकारी बैंक लाल निशान के साथ कारोबार करते हुए देखे गए।
पिछले सप्ताह उजागर हुए पीएनबी महाघोटाले का असर अभी भी देखने को मिल रहा है। सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार में गिरावट बढ़ गई। ज्यादातर सरकारी बैंक लाल निशान के साथ कारोबार करते हुए देखे गए।
ऑटो, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,170 के स्तर पर नजर आ रहा है।पिछले हफ्ते के कारोबार में सेंसेक्स 286.71 प्वाइंट्स यानी 0.84 फीसदी टूटा था।
रुपया बाजार बंद
शिवाजी जयंती के अवसर पर सोमवार को करेंसी बाजार बंद है। शुक्रवार को रुपये में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की कमजोरी के साथ 64.21 के स्तर पर बंद हुआ था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features