बुधवार से शुरू हो रही इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 21 और 22 फरवरी को देश भर के दिग्गज उद्योपतियों के साथ प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
निवेशकों को प्रदेश भर की छाप राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में देखने को मिलेगी। इसके लिए विशेष तौर पर आईजीपी को सजाया गया है।
अतिथियों के बैठने से लेकर खाने-पीने तक के इंतजाम को एक दम अनोखे अंदाज में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है।
मुख्यमंत्री के साथ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे है। बीजेपी सरकार इस आयोजन सफल ही नहीं निवेशकों के लिए यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री ने इंदिरागांधी प्रतिष्ठान का दौराकर तैयारियों का जायजा लिया था।